बीकानेर समेत इन 17 जिलों में आंधी-बरसात को लेकर यलो अलर्ट जारी
बीकानेर अबतक. 15 जून
बीकानेर। मानसून चाहे मंद पड़ गया हो, किंतु मानसून पूर्व की बरसात अब राजस्थान को भिगोने लगी है। मौसम विभाग ने शनिवार को आंधी-बरसात को लेकर 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। यदि पिछले चौबीस घंटों की बात करें तो जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर, करौली, कोटा, बूंदी व बारां में अनेक स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। जयपुर, भरतपुर व अलवर में कुछ स्थानों पर दोपहर बाद आंधी चली। कोटा में कुछ स्थानों पर शाम को बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में प्री मानसून को लेकर गतिविधियां आरंभ हो गई है। 18 जून के बाद इन गतिविधियों में और तेजी आएंगी। उधर मौसम विभाग ने शनिवार को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जालौर, पाली, बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, राजसमंद, कोटा, झालावाड़, बूंदी, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने और कहीं-कहीं तेज गरज के साथ बरसात होने की संभावना जताई है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm