बीकानेर: कार-डम्पर की आमने-सामने भिड़ंत में दो जने घायल, बीती रात को हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 13 जून
बीकानेर। बीकानेर में लूणकरनसर-श्रीडूंगरगढ़ सडक़ मार्ग पर बीती रात को कार-डम्पर की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो जने घायल हो गए। घायलों को तुंरत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इनका इलाज किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डूडीवाली लूणकरनसर निवासी मंगलाराम पुत्र रामरतन तथा बाबूलाल पुत्र रामलाल कार में लाडऩूं से अपने गांव आ रहे थे। बीच रास्ते में कार-डम्पर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। इनको तुरंत लूणकरनसर अस्पताल लाया गया। जहां बाबूलाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। जबकि मंगलाराम को बीकानेर रैफर किया गया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm