बीकानेर: पत्नी पर बुरी नजर रखने वाले को पति ने जब टोका तो फोड़ डाला उसका सिर
बीकानेर अबतक. 13 जून
बीकानेर। पत्नी पर बुरी नजर रखने वाले युवक को जब पति ने टोका तो आरोपी ने उसका सिर फोड़ डाला। दरअसल, मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां आड़सर बास में रहने वाले एक युवक ने महिला पर गलत नजर रखी। इस पर पति ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका सिर फोड़ दिया। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त पति ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है। जब उसने उसको टोका तो आरोपी रंजिश रखने लगा। आरोप है कि बुधवार सवेरे आरोपी ने उस पर हमला करते हुए सिर फोड़ दिया तथा चाकू से उसकी ऊंगली पर कट लगा दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm