बीकानेर पुलिस ने इस स्पा सेन्टर पर मारी रेड, छह लड़कियों व 7 लडक़ों को पकड़ा आपत्तिजनक स्थिति में
बीकानेर अबतक. 13 जून
बीकानेर। बीकानेर की कोटगेट थाना पुलिस ने गुरुवार को हीरालाल मॉल स्थित दो स्पा सेन्टर पर रेड मारकर छह लड़कियों व सात लडक़ों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीओ श्रवणदास व कोटगेट थानाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में की गई। पुलिस के मुताबिक इन स्पा सेन्टरों पर लम्बे समय से अनैतिक काम होने की शिकायतें मिल रही थी। इस पर पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर इसकी पुष्टि की। जब इस बात की पुष्टि हो गई तब पुलिस ने एकसाथ इन दोनों स्पा सेन्टरों पर रेड कर 13 जनों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके पर आपत्तिजनक सामान भी मिला है। बता दें कि बीकानेर में लम्बे समय से स्पा सेन्टरों की आड़ में अनैतिक कार्य चल रहा है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm