बीकानेर: आए थे घर में लॉक की चाबी बनाने के लिए, सोने के हार पर हाथ कर गए साफ
बीकानेर अबतक. 10 जून
बीकानेर। भरी दोपहरी में घर में लॉक की चाबी बनाने के लिए आए दो जनों ने सोने के हाथ पर हाथ साफ कर दिया। दरअसल, मामला कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट बागीनाड़ा श्रीहनुमानजी मंदिर के नजदीक रहने वाले सुरेश साध ने दो अज्ञात जनों के खिलाफ थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके बहनोई के घर लॉक को दुरुस्त करने के लिए 09 जून क ी दोपहर को दो अज्ञात अन्दर घुसे। जहां उसकी बहन ने लॉक को ठीक करने का कहकर बाहर चली गई। जब वह वापस लौटी तो अलमारी में रखा सोने का हार नदारद मिला। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm