अजीबोगरीब: कार में घुसा ऊंट, देखकर लोग चकरा गए
बीकानेर अबतक. 10 जून
बीकानेर। बीकानेर संभाग में एक अजीबोगरीब वाक्या सामने आया है। जहां एक ऊंट कार में घुस गया। कार में घुसे ऊंट को देखकर लोगों का दिमाग चकरा गया।
दरअसल, मामला हनुमानगढ़ का है। जहां एक ऊंट को कार की टक्कर लग गई। उसके बाद ऊंट कार का आगे का शीशा तोड़ता हुआ उसके अन्दर बुरी तरह से फंस गया। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई और एकबारगी यातायात जाम हो गया। बाद में पोकलेन मशीन की मदद से ऊंट को कार से बाहर निकाला गया। मौके पर ही पशु चिकित्सक से ऊंट का प्राथमिक उपचार कराया गया। बताया जा रहा है कि देर शाम यह ऊंट खुला घूम रहा था। अंधेरा होने के कारण एक कार ऊंट से टकरा गई। टक्कर तेज होने के कारण ऊंट का बैलेंस बिगड़ गया. ऊंट कार का अगला शीशा तोड़ते हुए उसके अंदर चला गया और फंस गया। इससे कार सवार भी घबरा गया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm