बीकानेर में हुई लूट फिल्मी स्टाइल से कम नहीं, बदमाशों ने चाकू की नोंक पर की लूट, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 10 जून
बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक जने के साथ लूटपाट हुई है। दरअसल, बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश चाकू की नोंक पर सोने की चेन तथा दस हजार रुपये नगदी छीनकर फरार हो गए।
चौधरी कॉलोनी में रहने वाले गजेन्द्र सोनी ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में गौरी शंकर सोनी, भैंरू सोनी को नामजद तथा तीन अन्य पर आरोप लगाया है। रिपोर्ट में बताया कि 08 जून की रात को वह अपनी गाड़ी से जा रहा था। आरोपियों ने गंगाशहर के पुराना बस स्टैण्ड के पास उसकी गाड़ी के आगे मोटर साइकिल लगा दी। जिसके कारण उसको रूकना पड़ा। आरोप है कि आरोपी उसको जबरदस्ती दूसरी गाड़ी में बिठाकर बजरी की खदानों में लेकर गए। जहां आरोपी गौरीशंकर ने उस पर चाकू से वार किया तथा अन्य ने लाठी व डंडों के साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने उसके गले में पहनी तीन तोले की सोने की चेन तथा दस हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm