बीकानेर: पत्नी ने पानी के साथ पति को दे दिया जहर
बीकानेर अबतक. 05 जून
बीकानेर। रिश्ते न केवल शहर में, बल्कि ग्रामीण अंचल में ही दरक रहे है। एक पत्नी ने शादी के वक्त अपने पति के साथ किए गए वादों को तोड़ते हुए पानी के साथ अपने पति को जहर दे दिया। जिससे पति की तबीयत बिगड़ गई। हाल फिलहाल पत्नी ने आखिर ऐसा क्यों व किसलिए किया? यह तो जांच का विषय है।
इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त पति चक 02 एडी निवासी नगाराम मेघवाल पुत्र दुलाराम मेघवाल ने अपनी ही पत्नी पवनी पुत्र मोबताराम के खिलाफ पूगल पुलिस थाने में दी है। आरोप लगाया है कि पत्नी पवनी ने उसको जान से मारने की नियत से 04 जून की दोपहर को उसे पानी के साथ जहर पिला दिया। जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गई। पुलिस ने पीडि़त पति की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm