बीकानेर: होटल पर खाना खाने के लिए गए युवकों के साथ मारपीट, जान से मारने की नियत से ऊपर चढ़ाई गाड़ी
बीकानेर अबतक. 05 जून
बीकानेर। बीकानेर के नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में एक होटल पर खाना खाने के लिए गए युवकों के साथ मारपीट तथा मारने के इरादे से उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस मामले में चार जनों को नामजद किया गया है।
इस आशय की रिपोर्ट जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी साविन्द्र सिंह पुत्र अमरपाल ने नापासर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपने मित्र रोबिन के साथ जयपुर-जोधपुर बाइपास स्थित वीर तेजा जी होटल में खाना खाने के लिए गया था। इसी दौरान तेज गति से कैम्पर गाड़ी आई। कैम्पर गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए। इस दौरान जब उसने गाड़ी सही ढंग से चलाने के लिए बोला तो आरोप है कि कैम्पर गाड़ी में सवार आरोपी भगवानाराम, रामगोपाल, बजरंग व सुशील भडक़ गए और आरोपियों ने उसके व उसके दोस्त के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने दोनों को जान से मारने की नियत से उन पर गाड़ी चढ़ा दी। हादसे में उसका दोस्त रोबिन घायल हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm