पानी की कुंडी में डूबने से किशोर-किशोरी की मौत
बीकानेर अबतक. 05 जून
बीकानेर।  बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में किशोर-किशोरी की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। किशोरी पानी पीने के लिए गई थी। जहां उसका पांव फिसल जाने से वह डिग्गी में जा गिरी। उसको बचाने के लिए किशोर भी डिग्गी में कूद गया। दोनों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। किशोरी 14 साल की तथा किशोर 15 साल का है। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के पिता प्रेमचन्द नायक ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उदासर निवासी नरेन्द्र 15 पुत्र प्रकाश कांजर व जयश्री 14 पुत्री प्रेमप्रकाश दोनों खेत पड़ोसी हैँ यह दोनों हमेशा की तरह मंगलवार को भी भेड़-बकरियां चराने गए थे। इस दरम्यान जयश्री पानी पीने के लिए खेत में बनी पानी की डिग्गी में उतरी। तब उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में गिर गई। तब नरेन्द्र उसे बचाने के लिए डिग्गी में कूदा। डिग्गी में पानी जादा होने से दोनों डूब गए। घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। परिजनों को शाम को पता चला तब पुलिस को सूचना दी।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm