बीकानेर: गर्मी व लू लगने से बेसुध होकर गिरे युवक की मौत
बीकानेर अबतक. 03 जून
बीकानेर। बीकानेर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में गर्मी व लू लगने से बेसुध होकर गिरे युवक की मौत की खबर सामने आ रही है। दरअसल, मामला चौखूंटी स्थित कालू बाड़े का है। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के छोटे भाई उत्तमपाल पुत्र दिनेशपाल ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 01 जून को कालू मोदी के बाड़े में काम कर रहा था। दोपहर को अत्यधिक तेज गर्मी व लू लगने से उसका भाई बेसुध होकर नीचे गिर गया। उसको तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm