बीकानेर: नहर में पानी के साथ बहकर आया एक बालिका का शव
बीकानेर अबतक. 03 जून
बीकानेर। बीकानेर में इन्दिरा गांधी नहर में पानी के साथ बहकर एक बालिका का शव पहुंचा है। लूणकरनसर में मलकीसर के निकट पंपिंग स्टेशन के नजदीक बालिका का शव नहर में मिला है। इसकी इत्तिला मिलने के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक बालिका की उम्र तकरीबन 14-15 साल की है। फिलहाल बालिका के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm