

बीकानेर: पुलिसकर्मी बनकर आए और ऐसे की… सात लाख रुपयों की ठगी
बीकानेर अबतक. 03 जून
बीकानेर। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए महिला से सात लाख तैंतीस हजार रुपयों की ठगी होने का मामला बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। हालांकि यह घटना 22 मई सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की बताई जा रही है। इस आशय की रिपोर्ट विराट नगर निवासी श्रुति बुडानिया ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने अपने आप को मुंबई कस्टम व साइबर पुलिस बताया। आरोपियों ने कहा कि आपके नाम का एक पार्सल मिला है। आरोपियों ने बताया कि इस पार्सल में तीन फर्जी पासपोर्ट है। आरोपियों ने उसे आधार कार्ड का गलत ट्रांजेक्शन होने की धमकी देते हुए डराया तथा 7.33 लाख रुपयों की ठगी कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm