बीकानेर: पेट में दर्द व तबीयत खराब होने पर खुला ‘राज’, 10 वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म
बीकानेर अबतक. 03 जून
बीकानेर। 10 वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा के साथ भैंस खरीदने के लिए ढाणी में घुस आए एक शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यहीं उसका सिलसिला नहीं थमा और पीडि़ता आरोपी के जुल्म सहन करती रही। किंतु जब उसके पेट में दर्द होने व तबीयत खराब होने पर जब उसके साथ दुष्कर्म होने का राज खुला तो परिजन के पैरों तले जमीं खिसक गई।
दुष्कर्म पीडि़ता ने इस आशय की रिपोर्ट चूरू जिले के सिद्धमुख पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक पीडि़ता आरोपी को न तो जानती है और न ही उसने उसका चेहरा देखा है। आरोपी ने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था। रिपोर्ट के मुताबिक पीडि़ता 10 वीं कक्षा में पढऩे वाली 14 वर्षीय छात्रा है। रिपोर्ट के मुताबिक बालिका का परिवार गांव के नजदीक ही खेत ढाणी में रहता है। पीडि़ता के पिता का भैंसों का व्यापार है। जिसके चलते लोग उसकी ढाणी में भैंस खरीदने के लिए आते-जाते है। आरोप है कि लगभग तीन माह पहले एक जना उसके खेत ढाणी में भैंस खरीदने के लिए आया था। उस वक्त पीडि़त छात्रा ढाणी में अकेली थी। आरोपी उसको बहला फुसला मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दूसरी बार दो माह पहले आरोपी ने पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता के मुताबिक न तो वह आरोपी का नाम जानती है और न ही उसने उसका चेहरा देखा है। आरोपी ने अपने चेहरे को तौलिए से ढक रखा था। दो माह बाद उसकी तबीयत खराब हो गई तथा उसके पेट में दर्द होने लगा। ऐसे में परिजन उसको अस्पताल लेकर गए। जहां परिजनों को बालिका के साथ हुई घटना की जानकारी पता लगी।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm