बीकानेर: पिता ने अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट! गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र का मामला
बीकानेर अबतक. 03 जून
बीकानेर। बीकानेर जिले में एक पिता ने शराब के नशे में अपने ही कलेजे के टुकड़े (बेटे) को मौत के घाट उतार दिया। वारदात इन्दों के बाला गांव की रोही स्थित खेत की है। जहां वारदात हुई है। इस आशय की रिपोर्ट चूनावढ़ श्रीगंगानगर निवासी भरत सिंह ने पुलिस थाने में दी है। परिवादी ने जींद निवासी सुरेश चन्द पुत्र बेगराज के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक पिता-पुत्र इन्दों का बाला गांव की रोही स्थित खेत में एक साथ रहते थे। इन दोनों किसी और के खेत को काश्त करने के लिए ले रखा था। परिवादी को इस आशय की सूचना मिली कि बाप-बेटे में झगड़ा हो गया। ऐसे में पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। हालांकि अभी तक पिता-पुत्र के बीच झगड़े के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। आखिर किन कारणों की वजह से इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ और हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm