पारीवारिक कलह के चलते महिला चार बच्चों के साथ पानी के कुंड में कूदी, चारों बच्चों की मौत
बीकानेर अबतक. 03 जून
बीकानेर। पारीवारिक कलह के चलते एक महिला अपने चार बच्चों के साथ पानी से भरे कुंड में कूद गई। जिससे चारों बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जबकि महिला को बचा लिया गया। उसका अस्पताल में इलाज जारी है। दरअसल, सामूहिक आत्महत्या का यह मामला पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले का है। बाड़मेर के रीको थाना क्षेत्र में धन्ने का तला शिवकर गांव का है। जहां पुरखाराम रविवार को सुबह मजदूरी पर चला गया था। पीछे से घर पर उसकी पत्नी हेमी देवी (35) और उसकी बेटी मंजू (11), संजू (9), बेटा कृष्ण (7) व दिनेश (5) अकेले थे। उसके बाद हेमी देवी अपने चारों बच्चों को लेकर घर के पास बने पानी के टांके में कूद गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। ग्रामीणों ने चारों बच्चों और उनकी मां को पानी के टांके से बाहर निकाला लिया, लेकिन तब तक चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी। बच्चों की मां की सांसें चल रही थी। इस पर उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm