बीकानेर: दो लग्जरी गाडिय़ों में भरी हुई थी शराब, चार तस्कर आये पुलिस की गिरफ्त में
बीकानेर अबतक. 02 जून
बीकानेर। पुलिस ने दो लग्जरी गाडिय़ों में भरकर ले जा रही अवैध शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, यह कार्रवाई पुलिस ने सरदारशहर के तोलासर गांव के नजदीक की है। पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम को नाकाबन्दी की हुई थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देखकर लग्जरी गाडिय़ों में सवार तस्कर गाडिय़ों को भगा ले गए। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इन दोनों गाडिय़ों को पकडक़र इनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान इन दोनों ही लग्जरी गाडिय़ों में अवैध अंग्रेजी शराब के 50-50 कार्टून भरे मिले। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सांचौर निवासी सुरेश विश्नोई, सतपाल विश्नोई, प्रवीण विश्नोई तथा विकास विश्नोई को गिरफ्तार कर शराब से भरी दोनों गाडिय़ों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm