बीकाणा के आसमां पर छाए बदरा, धूप-छांव का खेल, तापमान में गिरावट, गर्मी से थोड़ी राहत
बीकानेर अबतक. 02 जून
बीकानेर। नौतपा के अंतिम चरण में मौसम भी अब करवट बदलने लगा है। शनिवार रात को धूलभरी आंधी के साथ बीकानेर जिले के ग्रामीण अंचल में बूंदाबांदी ने वातावरण को खुशनुमा बना दिया। रविवार को भी बीकाणा के आसमां पर बदरा छाने लगे है। बदरा की वजह से बीकाणा में धूप-छांव का खेल चल रहा है। मौसम विभाग की माने तो आज भी आंधी, तेज हवा के साथ बरसात होने की उम्मीद है।
रविवार को दोपहर होते-होते बीकाणा में मौसम बदल गया और देखते ही देखते आसमां में बादल छाने लगे है। जिसके चलते कभी धूप व कभी छांव की स्थिति बनने से लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिली है। रविवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि कुछ दिन पहले तक यह तापमान 47-49 डिग्री तक था। ऐसे में नौ तपा के अंतिम चरण में बीकाणा के तापमान में 5-7 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। वातावरण में नमी की मात्रा भी बढक़र 23 हो गई है। जबकि अब भी बीकानेर में 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रूक-रूककर हवा चल रही है। हालांकि मौसम के बदले मिजाज का आने वाले समय में पता चल पाएगा। किंतु वातावरण में उमस बता रही है कि आसमां में छाए बादल कुछ जरूर करेंगे।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm