बीकानेर: 39 को दिया धोखा, उनके नाम से उठाया लाखों रुपयों का गोल्ड लोन, इस कांस्टेबल पर आरोप
बीकानेर अबतक. 02 जून
बीकानेर। बीकानेर में जब पुलिस ही इस प्रकार का काम करने लग जाए तो फिर अपराधियों की जरूरत ही नहीं है! जी हां, कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां बीकानेर जिले के एक कांस्टेबल ने 39 लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए लाखों रुपयों का गोल्ड लोन उठा लिया। इस आशय का मामला बीकानेर के बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। जहां कांस्टेबल ने 39 लोगों को प्रलोभन देकर उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए उनके नाम से लाखों रुपयों का गोल्ड लोन उठा लिया।
मुक्ता प्रसाद नगर निवासी दीपू सोलंकी ने इस आशय की रिपोर्ट बीछवाल पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट कांस्टेबल संतोष राणा पर आरोप लगाया है कि वह बीछवाल पुलिस थाने में तैनात है तथा कांस्टेबल होने के साथ-साथ फायनेंस का काम भी करता है तथा लोगों को ब्याज पर ऊधारी भी देता है। उसे भी कांस्टेबल ने ब्याज पर रुपये ऊधार दिए थे। ब्याज माफी का झांसा देकर उससे कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए और उसके नाम से ढाई लाख रुपयों का गोल्ड लोन उठा लिया। कुछ अर्सा बाद आरोपी कांस्टेबल उसके घर आया और बोला कि उसको रुपयों की आवश्यकता है और उसे अभी के अभी रुपये चाहिए। नहीं तो परिवादी को उसके लिए एक काम करना होगा। इसके बदले में वह उसका सारा मूल भी माफ कर देगा। आरोप है कि यह कहते हुए आरोपी उसको पंचसत्ती सर्किल लेकर गया। जहां पहले से ही अविनाश सोनी तथा कुछ बैंक के कर्मचारी मौजूद थे। आरोप है कि जिन्होंने उससे कागजात व फॉर्म पर हस्ताक्षर करवा लिए तथा । संतोष ने परिवादी के नाम से 5 लाख का लोन सेंशन करवाया और रुपए ले लिए। संतोष राणा ने करीब 39 लोगों के नाम से गोल्ड लोन उठा लिया। संतोष से अविनाश सोनी, गौरीशंकर सोनी और संजय सोनी भी मिले हुए है। थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm