नौतपा अपने अंतिम चरण में, तापमान में गिरावट, आसमां में छाए रहेंगे बादल
बीकानेर अबतक. 01 जून
बीकानेर। 25 जून से शुरू हुआ नौतपा अब धीरे-धीरे अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस बार नौतपा में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। प्रचण्ड गर्मी तथा लू की वजह से न केवल जानें गई, बल्कि आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
किंतु अब नौतपा अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है, हालांकि अभी भी गर्मी उतनी ही तेज है। मौसम विभाग व मौसम के जानकारों की माने तो शनिवार को बीकाणा में अधिकतम तापमान घटकर 41-42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। जबकि तेज गर्मी की वजह से अभी भी न्यूनतम तापमान 32 डिग्री पर अटका हुआ है। जब तक न्यूनतम तापमान नीचे नहीं आएगा। तब तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना बहुत कम नजर आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार व रविवार को बीकाणा के आसमां पर बादळ छाए रहेंगे। वातावरण में उमस भी बढ़ी है। वातावरण में नमी 26 फीसदी तक पहुंच गई है। ऐसे में बादळों की आवाजाही जारी रहेगी। वहीं 18 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर व सीकर समेत 13 जिलों में दोपहर बाद 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। इसी दौरान इन जिलों में बादळ छाने, कहीं तेज व कहीं मध्यम बारिश के साथ ओले भी गिर सकते है। इसी प्रकार इन्हीं जिलों में कल यानी रविवार को भी मौसम के मिजाज इसी प्रकार के रहने वाले है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm