

बीकानेर: दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मियों को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
बीकानेर अबतक. 01 जून
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थानाधिकारी इन्द्र कुमार के मुताबिक रिश्ते में बहन लगने वाली युवती के साथ दुष्कर्म करने तथा उसका वीडियो वायरल करने के आरोपी लिखमादेसर निवासी रणजीत सिद्ध (31) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर एक नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने वाले एक अन्य आरोपी धीरदेसर चोटियान निवासी मूलाराम मेघवाल (36) को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस इन दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करेगी। जहां रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm