

बीकानेर में एक ही पेड़ पर युवक-युवती के झूलते शव मिले, फैली सनसनी
बीकानेर अबतक. 02 जून
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां युवक-युवती के शव पेड़ पर झूलते हुए मिले। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक-युवती के शव को नीचे उतरवाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिखमीसर उत्तरादा गांव की है। जहां गांव में क्रिकेट के मैदान स्थित पेड़ पर युवक-युवती के शव झूलते हुए पाए गए है। मृतक दोनों इसी गांव के बताए जा रहे है। इसकी सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय युवक राकेश पुत्र भैराराम खेतीबाड़ी का काम करता था। इसी के पड़ौस में रहने वाली 18 वर्षीय कोमल पुत्री जेठाराम ने बीती रात गांव में जोहड़ पायतन स्थित कींकर के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। दोनों ने आखिकार ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है।
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm