बोर्डर पर नशे की तस्करी, हेरोइन के साथ दो जने गिरफ्तार
बीकानेर अबतक. 30 मई
बीकानेर। बीकानेर संभाग में रावला पुलिस व डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो जनों को 13.80 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इसी के साथ पुलिस ने दोनों द्वारा इस कार्य में काम लेने वाले वाहनों को भी जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरा डंडी मार्ग पर मोटर साइकिल से आ रहे दो युवकों पर शक होने पर इनको रोका गया। जब पुलिस ने इन दोनों से उनके नाम पूछे तो इन्होंने अपने नाम वार्ड 11 रावला निवासी दिलप्रीत सिंह तथा 01 केपीडी रावना निवासी सोना सिंह बताया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो दिलप्रीत सिंह के पास से 5.80 ग्राम तथा सोना सिंह से 08 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm