

बीकानेर में इस स्थान पर क्रिकेट पर सट्टा पकड़ा, एक दर्जन सटोरिए गिरफ्तार
बीकानेर अबतक. 30 मई
बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस ने एक मकान में क्रिकेट पर सट्टा पकड़ा है। पुलिस ने मौके पर एक दर्जन सटोरियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक चौधरी कॉलोनी स्थित परविन्द्र सिंह जटसिक्ख के घर यह सट्टा पकड़ा है। जहां अलग-अलग जगहरों से लाइनें लेकर सट्टे की खाइवाली की जा रही थी। मौके पर पुलिस ने परविन्द्र सिंह, गौरव कालरा, गजेन्द्र सिंह, अरुण यादव, देवेन्द्र कच्छावा, समीर सिलावट, हर्षवर्धन, रामस्वरूप जाट, फारुख सिलावट, मितेश नाथ, समीर अली व राहुल रामावत को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 34 मोबाइल, जीओ फाइबर से जुड़े 07 लैपटॉप, दो चेकबुक, फोन क्यूआर कोड मशीन, चार चार्जर बरामद किए है। इसके लिए मौके पर छह रजिस्टर मिले है। जिनमें लाखों का हिसाब किताब मिला है। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm