बीकाणा की आबोहवा में गर्मी, सूर्य का तेज कोढ़ में खाज कर रहा
बीकानेर अबतक. 30 मई
बीकानेर। बीकाणा की आबोहवा में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अगले दो दिनों में गर्मी से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है। बीकाणा की हवा में सूर्य के तप से भी गर्मी इतनी अधिक है कि शरीर में नश्तर की तरह चुभ रही है। गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। गुरुवार दोपहर को भी तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा। जिसके दिन चढऩे के साथ और बढऩे की उम्मीद है। जबकि न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस बता रही है। गर्मी का आलम ये है कि न तो दिन में चेन मिल रहा है और न ही रात को, न घर में चेन मिल रहा है और न ही बाहर। बाहर झुलसा देने वाली 18 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवा चल रही है। उस पर सूर्य का तप इसमें कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। आलम ये है कि अन्दर एसी, कूलर व पंखें तक काम नहीं कर रहे है। जिसकी वजह से गर्मी से आमजन का बुरा हाल है। इससे भी अधिक बुरा हाल पशु व पक्षियों का है।
मौसम विभाग के मुताबिक कल यानी शुक्रवार को भी मौसम के मिजाज कमोबेश इसी प्रकार के रहने वाले है। उससे अगले दो दिन शनिवार व रविवार को इस गर्मी से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है। बीकाणा के आसमां में बादल छाए रहेंगे और तापमान भी तीन से चार डिग्री नीचे आ जाएगा। दूसरी ओर जहां एक ओर गर्मी पूरे अपने पीक पर है तथा नौतपा भी अपने अंतिम चरण में है। उस वक्त राहत की बजाय बिजली तंत्र पूरी तरह से फेल सा नजर आ रहा है। इस गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती तथा बिजली की आंख मिचौनी से आमजन का पारा भी इस गर्मी में रोष में तब्दील होता जा रहा है। सुबह हो या फिर शाम, रात हो या फिर दोपहर अघोषित विद्युत कटौती तथा बिजली की आंख मिचौनी का कोई समय नहीं रह गया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm