

बीकाणा में प्रचण्ड गर्मी का आलम, पारा पहुंचा 46 डिग्री पार अभी और बढ़ेगा पारा
बीकानेर अबतक. 23 मई
बीकानेर। बीकाणा में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। आलम ये है कि बीकाणा में पारा 46 डिग्री सेल्सियस से पार पहुंच गया है। यह तो रिकॉर्ड पारा की स्थिति है। जबकि हकीकत में कहीं इससे अधिक तापमान है। सडक़ें पिघलने लगी है। हालांकि प्रशासन प्रचण्ड गर्मी को लेकर चेता रहा है। इसी के साथ बीकाणा में दमकलें सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव भी कर रही है। उधर प्रचण्ड गर्मी के चलते गर्मीजन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है।
बीकाणा के वातावरण में प्रचण्ड गर्मी ने नमी पूरी तरह से निचोड़ दी है। सूर्य के तेज व तप आग उगल रहा है। जिसकी वजह से सडक़ों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बीकाणा में गुरुवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा है। जबकि बाहर निकलने पर तापमान इससे कहीं अधिक लग रहा है। जबकि न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वातावरण में नमी नाममात्र की रह गई है तथा 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवा भी गर्मी का अहसास करवा रही है। जिसके चलते घरों में लगे बिजली के उपकरण नकारा साबित हो रहे है। आलम ये है कि न तो घरों में चेन मिल रहा है और न ही बाहर सुकुन। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिनों में तापमान 49-50 डिग्री सेल्यिसस तक पहुंचने वाला है। बता दें कि 25 मई से नौतपा भी शुरू हो रहा है। ऐसे में प्रचण्ड गर्मी में पशु-पक्षी से लेकर आमजन व्याकुल व बैचेन नजर आ रहे है। दूसरी ओर मौसम जन्य बीमारियां उल्टी, दस्त, पेट दर्द के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ रही है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm