बीकानेर: शहर से लेकर गांव तक जब हिस्ट्रीशीटरों के साथ बदमाशों ने फैलाई दहशत!
बीकानेर अबतक. 23 मई
बीकानेर। बीकानेर जिले में शहर से लेकर गांव तक दो गाडिय़ों में सवार होकर आए हिस्ट्रीशीटरों ने बदमाशों के साथ दहशत फैलाई। हाइवे स्थित रेस्टोरेंट, होटल में फायरिंग, जमकर तोडफ़ोड़, मारपीट, जानलेवा हमला तथा लोगों को डराया व धमकाया। उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने टीमें गठित कर इन बदमाशों के पीछे लगाई। बारह घंटों के बाद पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ इनके कब्जे से हथियार बरामद किए है।
पुलिस के मुताबिक नापासर के हिस्ट्रीशीटर गुसांईसर छोटा निवासी रामस्वरूप निंबडिय़ा, विजयपाल जाट, सीताराम निंबडिय़ा तथा श्रीडूंगरगढ़ निवासी कालू भार्गव डीडवाना गए थे। जहां से नई बोलेरो गाड़ी लेकर आए। जो कि कालू के नाम से थी। मंगलवार देर रात तकरीबन साढ़े तीन बजे इन बदमाशों की शोभासर टोलनाके पर काम करने वालों के साथ बोलचाल हो गई। बदमाशों ने इनके साथ मारपीट की तथा जमकर तोडफ़ोड़ की। वहां से खारा पहुंचे। जहां ट्रांसपोर्टर मनोज के साथ मारपीट व छीनाझपटी की। उसके बाद ये लोग जयपुर बाइपास पहुंचे। जहां गणगौर होटल में काम करने वाले चन्द्रप्रकाश विश्नोई पर लोहे के पाइप से हमला किया। उसके बाद ये बदमाश शेरुणा गांव की रोही स्थित वीर तेजा होटल पहुंचे। जहां इन्होंने जमकर उत्पात मचाया। खिडक़ी, दरवाजों के शीशे फोड़ दिए तथा कुर्सियां तोड़ डाली। वहां काम करने वालों को डराया व धमकाया तथा इसी दौरान वहां पहुंचे होटल संचालक रामनिवास गोदारा पर फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। ऐसे में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम खुद मौके पर पहुंची। पुलिस ने इनको पकडऩे के लिए टीमों का गठन किया तथा कल देर शाम को ये चारों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास एक पिस्टल, देशी कट्टा तथा कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने इनके कब्जे से बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है। आदतन अपराधी रामस्वरूप के खिलाफ 16 व विजयपाल के खिलाफ 8 मुकदमें थानों में दर्ज है। इस वारदात के बाद संबंधित पुलिस थानों में अलग-अलग मामलें भी दर्ज किए गए है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm