बीकानेर: करंट लगने से एक की मौत, ट्रक में तिरपाल रखते वक्त हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 22 मई
बीकानेर। बीकानेर के कालू पुलिस थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक जने की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह ट्रक में तिरपाल रख रहा था। इसी दरम्यान वह झूलते तारों की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
इस आशय की रिपोर्ट मृतक के भाई कुंभाणा बास लूणकरनसर निवासी महेन्द्र सिंह ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ट्रक चालक श्रवण कुमार ने तेजी व गफलत से ट्रक चलाया। उस वक्त उसका भाई गिरधारी केबिन में तिरपाल रख रहा था। गफलत व लापरवाही से ट्रक चलाने की वजह से उसका भाई गिरधारी झूलते तारों की चपेट में आ गया। जिसकी करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm