बीकानेर: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय कार्यालय में लगी आग से मच गया हडक़ंप
बीकानेर अबतक. 14 मई
बीकानेर। बीकानेर में स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के कार्यालय में मंगलवार को उस वक्त हडक़ंप मच गया। जब कार्यालय में आग लग गई। बताया जा रहा है कि वहां स्थित इलेक्ट्रिक पैनल में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि कार्यालय की तीसरी मंजिल स्थित ऑफिस में बैठे कार्मिक एकबारगी दहल गए। इसी के साथ हरकत में आए गार्ड व सहायक कार्मिक ने पानी डालकर आग बुझाई। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी। वह स्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक के कक्ष के कुछ ही दूर पर स्थित है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm