पैरा स्पोर्ट शिविर के लिए चयनित खिलाड़ी हुए रवाना
बीकानेर अबतक. 14 मई
बीकानेर। दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित होने वाले पैरा स्पोर्ट खेलों में चयनित चार खिलाड़ी समेत 11 जने भारत सरकार की ओर से आयोजित ट्रायल शिविर के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम से रवाना हुए। एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्था एवं महावीर इन्टरनेशनल गंगाशहर के गणमान्य लोगों ने इन खिलाडिय़ों को ट्रायल शिविर के लिए रवाना किया। महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर ने सभी ग्यारह जनों की जयपुर आने जाने की टिकट और साथ में अल्पाहार की व्यवस्था की है। इस मौके पर बच्चों का हौंसला अफजाई करने के लिए महावीर इन्टरनेशनल टीम के अध्यक्ष वीर टोडरमल चोपड़ा, उपाध्यक्ष्ज्ञ वीर रिधकरण सेठिया, वीर तिलोकचन्द बाफना, चीर चन्द्र कुमार राखेचा, वीर भरत गोलछा, वीर केएल बोथरा,वीर विनोद कुमार डागा और पैरा स्पोर्ट की पूरी टीम मौजूद रही।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm