बीकानेर में इस जगह मकान भर-भराकर ढहा, मकान मालिक बाल-बाल बचा
बीकानेर अबतक. 14 मई
बीकानेर। बीकानेर में बीते दिन तेज बारिश व ओलावृष्टि के चलते पुराने, जर्जर तथा खस्ताहाल मकानों की हालत पतली हो गई है। इनके गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है। बीकानेर में मंगलवार अल सुबह उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब जैसे ही मकान मालिक घर से बाहर निकला। उसका मकान भर-भराकर ढह गया। मकान मालिक बाल-बाल बचा।
बता दें कि शहर के भीतरी क्षेत्र में अनेक ऐसे पुराने मकान है जो कि जर्जर व गिरने की स्थिति में है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज अल सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे बुलाकी दास जोशी का मकान अचानक ढह गया। जिस वक्त हादसा हुआ। उस वक्त मकान में कोई नहीं था। बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले ही मकान मालिक अपने घर से बाहर निकला था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूत्रों के मुताबिक जोशी ने मकान के गिरने की वजह बारिश तथा पड़ौस में चल रहे निर्माण कार्य को बताया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm