बीकानेर: रात को युवती को घर से भगा ले गया युवक, साथ में नगदी व जेवरात भी
बीकानेर अबतक. 09 मई
बीकानेर। बीकानेर में रात को युवक एक युवती को उसके घर से बहला फुसला भगा ले गया। आरोप है कि साथ में गहने व नगदी भी ले गया। युवती के भाई को फोन कर जान से मार देने की धमकी दी। दरअसल, मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानान्तर्गत का है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त भाई ने पुलिस थाने में दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक पीडि़त श्रीडूंगरगढ़ के एक गांव का रहने वाला है। रिपोर्ट में बताया कि चार मई की रात को ठुकरियासर निवासी आरोपी श्रीभगवान उसकी बहन को बहला फुसला घर से भगा ले गया। आरोपी के कहने पर उसकी बहन घर से नगदी व गहने भी अपने साथ ले गई। आरोप है कि आरोपी ने उसको फोन पर जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm