बीकानेर: चाय बनाते समय मां-बेटे झुलसे, गैस लीकेज के चलते हुआ हादसा, पीबीएम में भर्ती
बीकानेर अबतक. 09 मई
बीकानेर। बीकानेर के लूणकरनसर कस्बे की वार्ड 09 में गुरुवार सवेरे चाय बनाते वक्त मां और बेटा झुलस गए। दरअसल, गैस लीकेज होने के कारण आग लग गई। आग की चपेट में आने से मां-बेटा गंभीर रूप से झुलस गए। इन दोनों को तुरंत पीबीएम लेकर आए। जहां इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को लूणकरनसर कस्बे में संतोष देवी (75) और उसका बेटा साहबनाथ (50) घर पर थे। मां संतोष देवी चाय बना रही थी। इसी दौरान गैस लीकेज के चलते आग लग गई। जिससे संतोष देवी आग की चपेट में आ गई। उसके चिल्लाने पर बेटा साहबनाथ दौडक़र आया, मां को बचाते-बचाते बेटा भी आग की लपटों से घिर गया। बताया जा रहा है कि संतोष देवी 65 फीसदी व साहबनाथ 45 फीसदी झुलस गया। बताया जा रहा है कि संतोषदेवी ने जैसे ही चाय बनाने के लिए गैस को ऑन कर तिल्ली जलाई, वैसे ही गैस सिलेण्डर से आग भभक गई। इसी आग की चपेट में मां-बेटा दोनों आने से झुलस गए। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास से मौके पर पहुंचे लोगों ने इन दोनों को किसी तरह से बाहर निकाला। किंतु किचन में रखा सामान जल गया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm