बीकानेर: रोही में मिला शव, शव को कुत्तों ने बुरी तरह से नोचा, पुलिस पहुंची मौके पर
बीकानेर अबतक. 08 मई
बीकानेर। घर से निकले युवक का शव बुधवार को एक गांव की रोही में मिला। शव को कुत्तों ने बुरी तरह से नोचा था। सवेरे जब लोग रोही में निकले तो उनको यह शव मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शव चूरू जिले के बूंटियां की रोही में मिला है। पुलिस के मुताबिक चूरू वार्ड 48 शिवराम ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका भतीजा कन्हैयालाल भार्गव (35) मंगलवार दोपहर को बिन बताए घर से निकला था। जिसकी दिनभर तलाश की, किंतु वह कहीं पर भी नहीं मिला। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदि था। बुधवार सवेरे बीहड़ में घूमने के लिए जाने वालों ने सूचना दी कि कन्हैयालाल बीहड़ में मृत पड़ा है। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उसको कुत्तों ने बुरी तरह से नोच रखा था।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm