

बीकानेर: पति-पत्नी के साथ मारपीट कर छीने हजारों रुपये व गले का हार
बीकानेर अबतक. 08 मई
बीकानेर। पति-पत्नी के साथ मारपीट कर हजारों रुपये तथा गले का हार छीन लेने का मामला बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पांच नामजद लोगों के खिलाफ थाने में दर्ज की गई है।
बज्जू थानान्तर्गत शास्त्री नगर निवासी ओमसिंह पुत्र प्रताप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वारदात 30 अप्रैल की है। आरोप है कि किशन सिंह, पूनम सिंह, लील सिंह पुत्रगण रिजू सिंह, समदा कंवर पत्नी रिजू सिंह व रक्षा कंवर पुत्री रिजू सिंह ने उसके साथ मारपीट कर उससे दस हजार रुपये छीन लिए। इस दौरान बीचबचाव करने के लिए आई उसकी पत्नी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की तथा उसके गले में पहना हार छीन लिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm
ं