बीकाणा के आकाश में उड़ेगी संदेश लिखित पतंगें, निशुल्क वितरण
बीकानेर अबतक. 08 मई
बीकानेर। बीकानेर नगर के 537 वे स्थापन दिवस पर नरसिंग दास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बीकानेर शहर मे जनहित में जारी संलोग्न लिखी पतंगें उड़ती नजर आएंगी। चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सेवग ने बताया कि गांधी पार्क में पतंग का विमोचन टीवी कलाकार मुकेश सोनी, जान्हवी मोदी, ने किया सोनी ने विमोचन करते हुए कहा कि हर मानव का कर्तव्य है कि वह स्वयं आगे आकर सामाजिक सरोकार कार्यो मे बढ चढ कर हिस्सा लें व देश व समाज सेवा करें। जान्हवी मोदी ने कहा बेटियों को पढ़ा लिखा कर उन्हें आगे बढऩे का पूरा मौका देवं।े ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सेवग ने कहा कि पतंग पर जनहित के संदेशों मेें बाल विवाह एक अभिशाप, जल ही जीवन है, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, चाइनीज मांझा, प्लास्टिक बैग व तंबाकू से बचे लिखे सदेश है इस अवसर पर चन्द्रकला सेवग, राजश्री शर्मा, राजकुमारी शर्मा, सपना शर्मा,जाहन्वी मोदी, शिवरतन सेवग पूनम सोनी, अशोक पिलानिया, सचिन प्रजापत, तरुण भोजक, ऋतुध्वज शर्मा, सरला शर्मा, मनीष भोजक उपस्थित थे।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm