बीकानेर नगर स्थापना के मौके पर मौसम का बदला मिजाज, अभी और बढ़ेगा पारा
बीकानेर अबतक. 08 मई
बीकानेर। बीकानेर नगर स्थापना दिवस के मौके पर मौसम का मिजाज बदल गया है तथा गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। जिसके चलते पारा और बढऩे की संभावना है। बुधवार को बीकाणा का आसमां पूरी तरह से साफ रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूतनम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रूक-रूककर दस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही थी। सात मई को बीकानेर संभाग का श्रीगंगानगर सबसे गर्म रहा। मौसम के आधार पर मौसम विभाग ने अगले अड़तालीस घंटों में हीट वे को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में तापमान एक से दो डिग्री बढ़ सकता है। ऐसे में मौसम विभाग ले लोगों को बाहर नहीं निकलने के लिए चेताया है। बीकानेर व जोधपुर संभाग में आज यानी आठ मई को कहीं-कहीं तापमान 45-46 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है।
अगले दो दिनों में बीकानेर समेत अनेक संभाग में मौसम के मिजाज कमोबेश इसी प्रकार के रहने वाले है। 10-11 मई को नया पश्चिमी विक्षोभ बनने की वजह से दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बरसात व आंधी होने की संभावना जताई जा रही है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm