बीकानेर: खेत में फसल काटने आई युवती के 12 साल बड़े युवक से लड़ गए नैना और फिर…
बीकानेर अबतक. 04 मई
बीकानेर। दूसरे राज्य से खेत में फसल काटने के लिए आई 21 वर्षीय युवती के अपने से 12 साल बड़े युवक से नैना ऐसे लड़े कि उससे प्यार हो गया और देखते ही देखते प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों घर से भाग गए और लव मैरिज कर ली। इससे परिवार वाले और भडक़ गए। दोनों को परिवार वालों की और से जान से मार दिए जाने की धमकियां दी जाने लगी। उनको पुलिस की शरण लेनी पड़ गई।
यह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। हरियाणा के बवानी गांव की लडक़ी माफी ने बताया कि वह पिछले कई बरसों से परिवार सहित राजस्थान के चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के खेतों में फसल काटने के लिए मजदूरी करने आ रही है। दो साल पहले वह परिवार के साथ बेवड़ गांव आई थी। उसी दौरान खेत में फसल काटते समय उसकी मुलाकात बेवड़ भोजाण निवासी भूप सिंह (33) से हुई। भूप सिंह उसे पहली ही नजर में भा गया। दोनों की मुलाकातें बढऩे लगी और मोबाइल पर बातें होने लगी। उसने अपने परिवार के लोगों को अपनी प्रेम कहानी के बारे में बता दिया। लेकिन वे उन दोनों की शादी करवाने के लिए सहमत नहीं हुए। उसके बाद परिजनों ने करीब तीन चार महीने पहले माफी की पंजाब में सगाई कर दी। फिर भी वह चुप रही। लेकिन भूप सिंह उसके दिल में उतरा हुआ था। 6 अप्रेल को परिजन माफी को वापिस अपने गांव ले जा रहे थे। तभी माफी सभी बंधन तोडक़र राजगढ़ से भागकर भूप सिंह के पास आ गई। दोनों उसी दिन घर से निकल गये। काफी दिनों तक दोनों ने एक साथ इधर उधर घूमकर बिताए। 30 अप्रेल को दोनों ने चूरू पहुंचकर कोर्ट मैरिज कर ली। इसकी सूचना जब भूप सिंह और माफी के घर वालों को लगी तो दोनों को जान से मारने की धमकी मिली। माफी ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से भूप सिंह के साथ कोर्ट मैरिज की है। अब वह उसके साथ ही रहना चाहती है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm