बीकानेर नगर स्थापना दिवस के उपलक्ष में एलिक्सिर ने करवाई कई प्रतियोगिताएं
बीकानेर अबतक. 04 मई
बीकानेर। बीकानेर नगर स्थापना दिवस के उपलक्ष में शनिवार को एलिक्सिर इंटरनेशनल में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई। इन प्रतियोगिताओं की थीम राजस्थानी पर रखी गई। बच्चे राजस्थानी वेशभूषा में शाला प्रांगण में नजर आए। शाला प्रमुख शिवकुमार बिस्सा ने अक्षय तृतीया का इतिहास बच्चों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांजा के संबंध में जो खतरे हैं, उनकी जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ भारतीय उत्पादों के प्रचार के लिए यह उत्सव अयोजित करवाया और एक महत्वपूर्ण कदम लिया। शाला डायरेक्टर शैलेश तिवारी ने प्रतियोगिताओं के संचालन के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं का एक पैनल बनाया। इस पैनल में अनु मैडम, ज्योति मैडम, दिव्या मैडम, विनीता मैडम, विजय सर, हिमांशु सर और भुवनेश सर शामिल थे।
शाला संचालक ओम प्रकाश पारीक ने बताया कि भिनभिन प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिनमें निबंध प्रतियोगिता, काइट मेकिंग कंपीटीशन, क्विज कंपटीशन, रंगोली, घूमर नृत्य और डिबेट कंपटीशन आयोजित किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm