बीकानेर:आधा दर्जन बदमाशों ने युवक पर बोला जानलेवा हमला, युवक अस्पताल में भर्ती
बीकानेर अबतक. 04 मई
बीकानेर। बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक पर आधा दर्जन बदमाशों ने धारदार हथियारों के साथ जानलेवा हमला बोल दिया। उस पर पिस्तौल तानी। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको तुरंत ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक जानलेवा हमले में घायल युवक पंवारसर कुआं रोशनी घर चौराहा क्षेत्र निवासी लोक सिंह उर्फ गणेश पुत्र भंवरलाल गहलोत है। उसका पीबीएम की जेड वार्ड में इलाज चल रहा है। घायल ने अपने पर्चा बयान में बताया कि बीकाजी फैक्ट्री के सामने कूकणा होटल के आगे कल देर शाम रघुनाथ माली उसके दोनों लडक़े, बहनोई मनोज तथा पांच-सात अन्य लोग आए और आते ही रघुनाथ ने उस पर पिस्तौल तान दी तथा मारपीट कर दोनों लडक़ों के साथ भागा और कहा कि यही हमारा टारगेट है। उसके बाद सभी ने तलवार व सरिये से उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे उसके हाथ, पैर व कमर में गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने घायल के पर्चा बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm