बीकानेर: दादा की मौत के तेहरवें को पोते की मौत, दादा के भोग की रस्म के लिए जाते वक्त हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 04 मई
बीकानेर। घर के बड़े-बुजुर्ग (दादा) की मौत से परिवार के लोग अभी तक पूरी तरह उबर भी नहीं पाए कि दादा के तेहरवें के दिन पोते की मौत से परिवार एकबार फिर शोक में डूब गया है। दरअसल, तेहरवें को दादा के भोग की रस्म के लिए जाते वक्त हादसे में पोते की मौत हो गई।
दिलचस्प बात ये है कि पोता सडक़ किनारे बाइक पर खड़ा इंतजार कर रहा था। उसने हेलमेट भी पहन रखा था। इसके बावजूद बोलेरो ने उसको इस कदर अपनी चपेट में लिया कि हादसे में उसकी मौत हो गई। जबकि बोलेरो चालक गाड़ी को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। दरअसल, यह हादसा अनूपगढ़ के गांव बांडा कामरनिया की ओर जाने वाली सडक़ पर स्थित 13 एपीडी चौराहे पर हुआ। जहां बोलेरो गाड़ी ने चौराहे पर बाइक लेकर खड़े चक 07 एसजेएम अनूपगढ़ निवासी सिकन्दर सिंह (22) पुत्र अजमेर सिंह को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm