बीकानेर के लिए यह दिन है बहुत खास, इस दिन रहेगा स्थानीय अवकाश
बीकानेर अबतक. 04 मई
बीकानेर। अक्षया तृतीया के एक दिन पहले यानी आखा बीज को बीकानेर नगर की स्थापना हुई थी। इस बार आखा बीज को स्थानीय अवकाश रहेगा। बता दें कि जिला कलक्टर ने पिछले वर्ष 8 दिसम्बर को आदेश जारी कर वर्ष 2024 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किए थे। इनमें आखा बीज (बीकानेर नगर स्थापना दिवस) एवं पूनरासर श्रीहनुमानजी मेले पर स्थानीय सावर्जनिक अवकाश रहेगा। ओदश के मुताबिक 09 मई गुरुवार को आखा बीज (बीकानेर नगर स्थापना दिवस) तथा 10 सितम्बर 2024 मंगलवार को पूनरासर श्रीहनुमानजी मेले के मौके पर सावर्जनिक अवकाश रहेगा।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm