

बीकानेर: पीबीएम परिसर व पेट्रोल पम्प पर खड़ी मोटर साइकिलें पार
बीकानेर अबतक. 02 मई
बीकानेर। बीकानेर में कोई ऐसा दिन नहीं निकला है जब वाहन चोरी नहीं हुए है। बीकानेर में वाहन चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन भी दो बाइक चोरी हो गई। इस आशय की रिपोर्ट मुरलीधर व्यास नगर पूर्व पता सर्वोदय बस्ती निवासी किशोर कुमार ने नयाशहर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 30 अप्रैल को सुबह उसने अपनी मोटर साइकिल को गिरधरदास कल्ला पेट्रोल पम्प पर खड़ी की थी। वापस आकर देखा तो बाइक नदारद मिली। जिसे अज्ञात चुरा ले गया। इसी प्रकार से सोनगिरी कुआं क्षेत्र निवासी राजेश खत्री ने सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि 30 अप्रैल को उसकी मोटर साइकिल पीबीएम परिसर से चोरी हो गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm