बीकानेर: ट्रक ने बस का इंतजार कर रही दंपत्ति को कुचला, पति की मौत
बीकानेर अबतक. 03 मई
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में बस का इंतजार कर रही दंपत्ति को बजरी से भरे ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी घायल हो गई। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग पुलिस ने घायल को ट्रक के नीचे निकालकर उसको अस्पताल पहुंचाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लिखमादेसर निवासी हरीनाथ (27) व उसकी पत्नी विमला (25) नेशनल हाइवे स्थित हेमासर गांव में बस स्टैण्ड के नजदीक बस का इंतजार कर रहे थे। विमला का सींथल स्थित बीएड कॉलेज में पेपर था। विमला अपने पीहर जोगलिया से श्रीडूंगरगढ़ पहुंची तथा हरीनाथ बाइक लेकर लिखमादेसर से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा। उसके बाद दोनों हेमासर गांव पहुंचे। जहां ये दोनों बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान श्रीडूंगरगढ़ की ओर से हेमासर आ रहे बजरी से लदे ट्रक ने हरीनाथ को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे हरीनाथ की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के साथ परिजन अस्पताल पहुंचे।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm