बीकानेर: 8 राज्यों में वारदातें करने वाली गैंग का पर्दाफाश, चार जने पुलिस की गिरफ्त में 

बीकानेर अबतक. 02 मई
बीकानेर। राजस्थान सहित 8 राज्यों में वारदातें करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने करीब एक महीने पहले श्रीगंगानगर से खाजूवाला के लिए रवाना हुई विनोबा बस्ती की महिला के सूटकेस से करीब 20 तोला सोने के गहने पार कर लिए थे। उसके बाद से इन लोगों पर पुलिस ने नजर बना रखी थी। वारदात के पीछे हरियाणा के गिरोह का हाथ होने का अनुमान लगने पर पुलिस ने इस गिरोह के काम करने के तरीके का पता लगाया। वारदात के बाद हरियाणा लौट जाते थे बदमाश इसमें पता लगा कि गिरोह में शामिल लोग वारदात के बाद कुछ समय के लिए वापस हरियाणा लौट जाते और फिर कुछ समय के अंतराल पर फिर उन्हीं इलाकों में वारदात को अंजाम देते। गिरोह के 4 लोगों के एक बार फिर श्रीगंगानगर इलाके में आने का इनपुट पुलिस को मिलने पर इन पर नजर रखी गई। श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, हनुमानगढ़, अबोहर, सिरसा, हिसार आदि जिलों में आरोपियों की तलाश की गई। गिरोह के सदस्यों के बीकानेर और श्रीगंगानगर के बीच अवाजाही करने की सूचना मिलने पर इस रूट पर नजर रखी गई। आरोपियों के बुधवार को श्रीगंगानगर में होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने हरियाणा के हांसी इलाके के सिसाई निवासी रामनिवास (42) पुत्र सुरजीत, हिसार जिले के नारनौद थाना क्षेत्र के लुहारी निवासी पालाराम उर्फ राजपाल (42) पुत्र गजेसिंह, हरियाणा के हांसी इलाके के सिसाई निवासी राजेंद्र उर्फ जिंद्र (40) पुत्र रामकिशन, हरियाणा के हांसी इलाके के भाटला निवासी सुनील कुमार उर्फ मजनूं उर्फ चंद्रभान (38) पुत्र चंद्रसिंह को गिरफ्तार किया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm