बीकानेर: शादी के तीन माह बाद ही प्यार के धागे से खींची चली आई अपने प्रेमी के पास, पति को बाय-बाय
बीकानेर अबतक. 01 जून
बीकानेर। प्रेमी शादी होने के बाद ही महज तीन महिने के अन्दर ही प्रेमिका को अपने मोहपाश के चलते प्रेम के धागे से वापस खींच लाया। पति को टाटा, बाय-बॉय कर प्रेमिका प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। किंतु अब परिजन दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
दरअसल, मामला चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र का है। जहां मुस्कान की शादी हुए तीन माह ही हुए थे। लेकिन उसे अपने पति का साथ रास नहीं आया। लिहाजा उसने पति को छोड़ दिया और सात साल पुराने प्रेमी के पास आ गई। मुस्कान ने बताया कि उसके घरवालों ने 3 महीने पहले जबर्दस्ती उसकी शादी मुकुंदगढ़ के पास एक गांव में कर दी थी। मुस्कान का कहना है कि उसका पति शराब पीकर उससे मारपीट करता था। इसलिये करीब एक महीने पहले वह रमजान के महीने में अपने पीहर आ गई थी। मुस्कान ने बताया कि करीब 7 साल पहले उसकी जानकारी मोहल्ले के ही शाहरुख से हुई थी। दोनों की मोबाइल पर बातें भी होती थी। उसने अपने घरवालों को शाहरुख के बारे में बताया भी था, लेकिन घरवालों ने शाहरुख की जाति अलग होने की वजह से रिश्ते से इंकार कर दिया था। घर पर इस बारे में पता चलने के बाद मुस्कान के घरवालों ने 3 महीने पहले ही उसकी शादी कर दी थी। 15 अप्रेल को वह शाहरुख के साथ घर से निकल गई। दोनों सूरतगढ़ जाकर लिव इन में रहने लगे। अब उन्हें धमकी मिली कि मोहल्ले में आये तो जान से मार देंगे। शाहरुख के घरवालों ने भी घर में नहीं घुसने देने की धमकी दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm