बीकानेर के इस रॉयल्टी नाके पर लूट, दो आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 01 जून
बीकानेर। रॉयल्टी नाके पर पहुंचे दो युवक कर्मचारी से हजारों रुपये लूटकर फरार हो गए। आरोपी नामजद बताए जा रहे है। इस आशय की रिपोर्ट विक्रम सिंह ने पांचू पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में महेन्द्र सिंह बनिया व सुभाष को नामजद किया गया है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी एकराय होकर जांगलू रॉयल्टी नाका पर पहुंचे। जहां विकास से रॉयल्टी बुक नम्बर एक, दस व तीन की क्रमश: 2600 रुपये एवं 9500 रुपये छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm