बीकानेर: जंगली जानवरों को फांसने के लिए रखा ज्वलनशील पदार्थ गाय के मुंह में फटा, गंभीर घायल
बीकानेर अबतक. 01 जून
बीकानेर। अज्ञात शिकारियों की ओर से जंगली जानवरों को पकडऩे के लिए रखा गया ज्वलनशील पदार्थ गाय ने खा लिया। यह ज्वलनशील पदार्थ गाय के मुंह में फट गया। जिससे गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। दरअसल, मामला श्रीकोलायत पुलिस थानान्तर्गत डेह गांव का है। इस आशय की रिपोर्ट डेह गांव निवासी सोहनसिंह पुत्र अमर सिंह ने श्रीकोलायत थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात शिकारी जंगली जानवरों को पकडऩे के लिए खेतों में विस्फोटक पदार्थ रखते है। यह विस्फोटक पदार्थ आटे या खाद्य सामग्री में होता है। इस विस्फोटक पदार्थ को गाय ने खा लिया। खाने के साथ ही उसके मुंह में विस्फोटक पदार्थ फट गया। जिससे गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
दरअसल, आवारा पशुओं तथा जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए इस प्रकार से विस्फोटक पदार्थ के मिलने तथा इनके खाने से आवारा पशुओं की मौत के कई मामलें पहले भी आ चुके है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm