किन्नर से शादी का वादा: फेरे लेने के लिए आया तो शरीर का कर दिया ऐसा हाल
बीकानेर अबतक. 30 अप्रैल
बीकानेर। किन्नर के पास पैसे देखकर एक युवक ने उससे शादी का वादा कर डाला। दोनों मियां बीवी की तरह एक साथ रहते थे। इस दौरान युवक ने किन्नर से कई बार पैसे भी लिए, किंतु आठ लाख रुपये लेने के बाद युवक ने एक लडक़ी के साथ सगाई कर ली। जब किन्नर ने उससे पैसे वापस मांगे तो बदले में उसको अमानवीय घटना का सामना करना पड़ा।
दरअसल, मामला सीकर के रींगस कस्बे का है। श्रीमाधोपुर पुलिस को जानकारी मिली थी कि सडक़ के किनारे एक किन्नर घायल पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी हालत देख तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद चिकित्स्कों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। किन्नर का रेप किया गया था और उसके प्राइवेट पार्ट्स में लकड़ी घुसा दी गई थी। बेहोश किनारे फेंक दिया गया था।
इलाज के दौरान किन्नर को होश होने पर मामले का खुलासा हुआ। किन्नर ने बताया कि वो जयपुर का रहने वाला है। महरोली में रहने वाले सचिन से उसकी मुलाकात एक साल पहले हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों को प्यार हो गया। इसके बाद सचिन ने कभी मां के ऑपरेशन, कभी नए फोन तो कभी सट्टेबाजी के लिए उससे करीब आठ लाख रुपए लिए। सचिन ने किन्नर से शादी का वादा किया था, किसी लडक़ी से सगाई कर ली। किन्नर अपने पैसे लेने सचिन के घर गया था। वहां मारपीट कर उसे इस हाल में फेंक दिया गया। पुलिस ने बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और अब कार्यवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm