बीकानेर: अनाज मंडी में बदमाशों ने मारपीट कर छीने हजारों रुपये एवं दस्तावेज
बीकानेर अबतक. 30 अप्रैल
बीकानेर। अनाज मंडी में एक जने के साथ मारपीट कर हजारों रुपये तथा दस्तावेज छीनने का मामला बीकानेर के लूणकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। दरअसल, वारदात लूणकरनसर स्थित अनाज मंडी की बताई जा रही है। जहां बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।
लूणकरनसर वार्ड चार निवासी भैंराराम पुत्र राजकुमार ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अनाज मंडी में बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उससे 64 हजार रुपये, मूल लाइसेंस, दो एटीएम कार्ड तथा एक मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपी लूणकरनसर निवासी कमलेश विश्नोई पुत्र जगदीश विश्नोई, मनीराम बाजीगर पुत्र चंपाराम तथा तस्लीम पुत्र फारुख तेली के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm